नगर निगम के प्रशासक ने बुधवार काे शहर की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले वार्ड-40 के प्रभारी को एपीओ कर दिया। उत्तर-दक्षिण निगम प्रशासक एसके आेला बुधवार शहर की सफाई व्यवस्था जांचने के लिए कुछ वार्डों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति, वाहनों के आने का समय, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की कार्यप्रणाली और मुख्य ढेरों से कचरा उठाने के समय को लेकर बातचीत की। वार्ड 40 में कई स्थानों पर कचरे के ढेर पाए गए। निगम के सभी प्रभारियों को चेताया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 को ध्यान में रखते हुए किसी भी स्थान पर कचरा पाए जाने पर संबंधित प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई हाेगी। इसके बाजवूद भी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के मामले काे गंभीरता वार्ड 40 के प्रभारी राजेश बारासा को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया।
बकाया वेतन, एरियर व लंबित बिल हाे ताे प्रार्थना पत्र पेश करें
निगम कर्मचारियों के वेतन, एरियर वेतन बिल सहित अन्य बकाया भुगतान को लेकर आ रही समस्या को लेकर निगम प्रशासक ने लेखा शाखा के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि अधिकारियों-कर्मचारियों की सुविधा के लिए उनके वेतन, एरियर वेतन बिल, समर्पित अवकाश, सप्लीमेन्ट्री वेतन बिल व अन्य किसी प्रकार का एरियर का बिल बनाना लंबित है तो वह 16 से 22 दिसंबर तक उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। इससे बकाया बिल बनाकर भुगतान कार्यवाही त्वरित की जा सकेगी। निश्चित अवधि तक यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इस अवधि में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने में विफल रहते है तो वे आगामी माह की 6 से 13 जनवरी तक अपना प्रपत्र प्रस्तुत कर सकेंगे ।
वार्ड-40 में मिले कचरे के ढेर सफाई प्रभारी को किया एपीआे