पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने बनाए जिला प्रभारी व सह प्रभारी

भाजपा ने आगामी पंचायतराज चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश नेतृत्व की ओर से इसके लिए जिला प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। पूर्व मंत्री मदन राठौड़ काे जिला प्रभारी और आदूराम मेघवाल काे सह प्रभारी बनाया गया है। भाजपा के संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर महामंत्री भजनलाल शर्मा ने एक आदेश जारी कर पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रभारी व सह प्रभारी की नियुक्ति की है। पंचायतराज चुनावों में जोधपुर के भाजपा नेताओं को प्रमुखता दी गई। जोधपुर के करीब एक दर्जन से अधिक नेताओं को पंचायतराज चुनावों के लिए जिला प्रभारी व सह प्रभारी बनाया गया हैं। मेड़तिया ने बताया कि पाली में जोधपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रसन्नता मेहता को चुनाव प्रभारी व पूर्व महापौर घनश्याम ओझा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। सिरोही जिले में पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ प्रभारी व शहर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी सह प्रभारी होंगे। जालोर जिले में पूर्व राज्य मंत्री डाॅ. महेंद्रसिंह राठौड़ प्रभारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धुरेंद्र मेघवाल सह प्रभारी, जैसलमेर में राजसिको के पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया प्रभारी व पूर्व महापौर राजेन्द्र कुमार गहलोत सह प्रभारी, बाड़मेर में पूर्व विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित प्रभारी व पूर्व देहात अध्यक्ष भोपाल सिंह बड़ला सह प्रभारी होंगे। नागौर जिले में पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्रसिंह कच्छवाहा प्रभारी व पंकज जोशी सह प्रभारी होंगे।