पलासनी ग्राम पंचायत में विधायक कोष से 5 लाख की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य मे समारोहपूर्वक बुधवार को संपन्न हुआ। मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की हितैषी होने के साथ ही युवाओं के रोजगार के अवसर खोलने मे कमी नहीं रखेगी। गहलोत सरकार जोधपुर में विकास की गंगा बहाएंगी। सरपंच शकुंतला गोदारा ने सभी का आभार जताते हुए सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने को कहा। इस दौरान जिपस शिवचरण विश्नोई, पंसस नैनीदेवी विश्नोई, वार्ड पंच दयाराम गहलोत, पूर्व सरपंच हीराराम गहलोत, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम गहलोत, बीजाराम गहलोत, बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र महासचिव अशोक गहलोत, हिसामुद्दीन, नरपतराम गहलोत मौजूद थे।
पालासनी में पांच लाख की लागत से बने शौचालय का उद्घाटन