चिमाणा में विवादित प्लॉट की पैमाइश के बीच फायरिंग, काम छोड़ भागे अधिकारी

घंटियाली/अाऊ | निकटवर्ती चाखू थाना क्षेत्र के चिमाणा गांव में बुधवार दाेपहर एक विवादित प्लाॅट की फायरिंग के बीच हो गई। इससे दहशत में आई राजस्व विभाग की टीम को काम छोड़कर भागना पड़ा। इस अफरा-तफरी के बीच दाे ग्रामीण भी घायल हाे गए। फायरिंग का आरोप सरपंच मीरा के भाई किसनाराम पर है। फायरिंग से गुस्साए ग्रामीण धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर चाखू के हैड कांस्टेबल रामाकिशन विश्नोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामला बिगड़ता देखकर फलाेदी डिप्टी पारस सोनी भी अाए। शाम काे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनारायण ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। इधर, परिवादी गुलाबसिंह पुत्र शैतानसिंह रूपावत ने सरपंच के भाई किसनाराम, सुंडाराम माकड़ व मूलाराम सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। चिमाणा सरपंच और गुलाबसिंह के बीच इस प्लॉट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। सरपंच पक्ष ने चार माह पहले गुलाबसिंह के घर में घुसकर मारपीट भी की थी। सरपंच पक्ष कई बार जिला कलेक्टर व तहसीलदार से पैमाइश करने की मांग कर रहे थे। पूर्व में दो बार पैमाइश हुई, लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी।पिछले शुक्रवार को उपसरपंच सहित ग्रामीण तहसीलदार से मिले थे। जिस पर बुधवार को पैमाइश होना तय हुआ था। बुधवार को बाप तहसीलदार के आदेश पर नायब तहसीलदार अर्जुनसिंह, भू अभिलेख अधिकारी शैतानाराम, प्रेमप्रकाश मीणा, पटवारी अशोक कुमार, पटवारी रामस्वरूप व भोजराज आदि ने ग्रामीणों की मौजूदगी में एक बार फिर पैमाइश शुरू की। तभी चिमाणा सरपंच का भाई किसनाराम करीब एक दर्जन लोगों के साथ गाड़ियों में वहां आया और फायरिंग शुरू कर दी।