बालेसर थाना प्रभारी के सीआई बनने पर किया स्वागत

थाना प्रभारी देवेंद्रसिंह का प्रमोशन होकर थाना प्रभारी से सीआई बनने पर स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि बालेसर थाना प्रभारी देवेंद्रसिंह का प्रमोशन होकर सीआई बनने पर उनका स्वागत किया। इस मौके प्रकाशसिंह इंदा, माधूराम दैय्या, रिड़मलसिंह इंदा, पदमसिंह इंदा, सांगसिंह इंदा, जितेंद्रसिंह उम्मेद नगर, जयसिंह भाटी थिराना, कंवरराजसिंह अादि मौजूद थे।

सत्य भारती स्कूल में बच्चों को सिखाए जीवन कौशल के गुण

बालेसर| 
सत्य भारती स्कूल कानासर, हरिनगर, जुडिया में बच्चों को जीवन कौशल के गुर सिखाए। भारती फाउंडेशन के मनी कुमार ने बताया कि सत्य भारती स्कूलों में बच्चों को जीवन कौशल से संबंधित समय का सदुपयोग, बजट में रहना, हर प्रकार के माहौल के लिए तैयार रहना, तदात्मिकरण, सहानुभूति, आदर सहित ना कहना आदि के बारे में जानकारी दी व बताया कि किस प्रकार इन जीवन कौशलों को अपनाकर जीवन में सफलता पाई जा सकती है। इसके लिए बच्चों को उनकी आयु अनुसार समूह में जीवन कौशल पर आधारित समस्याएं हल करने के लिए दी व बच्चों ने उन समस्याओं का आपस में मिलकर हल निकाला व समूह में प्रस्तुतिकरण दिया। साथ ही महान गणितज्ञ रामानुजाचार्य व उनके योगदान की भी बच्चों को जानकारी दी।

जेलू गगाड़ी में 54 बालिकाओं को साइकिलें वितरित

बालेसर| 
जेलू गगाड़ी के राउमावि में नवमी कक्षा की 54 बालिकाओं को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया। प्रधानाचार्य दलपतसिंह ने बताया कि इस मौके एसएमसी अध्यक्ष भैराराम पालीवाल, भामाशाह मोहनलाल पालीवाल, गौरव सेनानी गोपीराम, मांगीलाल गोदारा अादि मौजूद थे।