बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार की निशुल्क साइकिल योजना के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवांची गेट में 9वीं कक्षा की 110 छात्राओं को साइकिलें दी गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रह्लादराम गोयल व अति. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मिथिला चारण के आतिथ्य में आयोजित समारोह में स्कूल स्टाफ, एसडीएमसी सदस्य, अभिभावक, विद्यार्थी मौजूद थे। अंत में प्रधानाचार्य आशा सोलंकी ने आभर जताया।
110 छात्राओं में बांटी साइकिलें